सीएम हेमंत सोरेन आज दुमका पहुंचे हैं। दुमका आगमन पर हेमंत सोरेन का सिदो-कान्हू हवाई अड्डा पर बसंत सोरेन की ओर से स्वागत किया गया।
सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अब आधार अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से एक अधिसूचना जारी की है।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। कोल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न डिसीप्लिनों में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
डी. गुकेश के लिए यह खेल आसान नहीं था, लेकिन मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन ने विन्सेंट कीमर के खिलाफ 72 चालों के एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की।
वैज्ञानिकों पर जनता का भरोसा बहुत जरूरी है। यह हमें स्वास्थ्य जैसे मामलों पर व्यक्तिगत फैसले लेने में मदद कर सकता है और कोविड महामारी या जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों से निपटने में सरकारों की सहायता करने के लिए साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण में सहायक हो सकता
फॉलोअप में 14 अक्टूबर को छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। जामताड़ा जामताड़ा के नाला क्षेत्र पुलिस ने सोमवार शाम जांच अभियान चला कर 14 अवैध कोयला से लदे बाइक को जब्त किया है। सोमवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा के अगुवाई में पुलिस
व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों और उपायों को लागू कर, हमें स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ाना है। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण काफी जरूरी है
एनआईए ने एक दिन की अतिरिक्त रिमांड अवधी बढ़ाने को लेकर कोर्ट से आग्रह किया.