द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा कोषांग में 8 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती संविदा आधारित होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
विशेष कार्य पदाधिकारी (3 पद) – अवर सचिव स्तर पर नियुक्ति होगी और वेतन भी इसी स्तर का मिलेगा।
एमआईएस पदाधिकारी (1 पद)
सहायक अभियंता (1 पद)
सहायक वन संरक्षक (1 पद)
मीडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी (1 पद)
लेखपाल (1 पद)
योग्यता और अनुभव
विशेष कार्य पदाधिकारी – स्नातकोत्तर डिग्री और प्रशासनिक कार्यों का अनुभव जरूरी। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव अनिवार्य।
सहायक अभियंता – मान्यता प्राप्त संस्थान से एमटेक की डिग्री और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
अन्य पदों के लिए भी संबंधित क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आवश्यक है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा।
भरे हुए फॉर्म को पोस्ट ऑफिस के जरिए विभाग के पते पर भेजना होगा।
उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़े प्रमाणपत्र भी जमा करने होंगे।
आवेदन करने के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2025 है। अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जा सकते हैं।