logo

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने की शादी, जानिए कौन हैं ओलंपिक मेडलिस्ट की दुल्हन

नीरज1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
दो बार के ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। 17 जनवरी को बेहद करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के बीच 27 वर्षीय नीरज चोपड़ा शादी की। नीरज चोपड़ा की नई नवेली दुल्हन का नाम हिमानी मोर है। सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर एथलीट ने सभी को चौंका दिया। हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं। चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। 

 


नीरज चोपड़ा ने समारोह में अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की। नीरज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अपने परिवार के साथ जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा के लिए खुश।' नीरज चोपड़ा को अब शादी की शुभकामनाएं मिलने लगी है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और अभिनेता गजराज राव पूर्व ओलंपिक चैंपियन को शादी की बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे।