logo

BEL ने निकाली प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर भर्ती, ये होगी आवेदन और चयन प्रक्रिया

bel.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 2025 में प्रोबेशनरी इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। BEL ने इलेक्ट्रॉनिक्स और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुल 350 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों में से 200 पद इलेक्ट्रॉनिक्स और 150 पद मेकेनिकल के लिए हैं। ऐसे युवा जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन) या बीई/बीटेक (मेकेनिकल) में स्नातक किया है, तो वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये है आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

बताया गया है कि उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों चरणों में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 30% अंक है।

कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लिंक (https://bel-india.in/wp-content/uploads/2025/01/All-India-External-Ad_EN.pdf) पर देखें। 
 

Tags - BEL Probationary Engineer Recruitment Vacancy 350 Posts National News Latest News Breaking News