बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने JDU नेता से जुड़े हुए दो नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। जिसके बाद नालंदा जिले में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन के अंदर सीट के बँटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बार के चुनाव में बीजेपी और जदयू कम सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
पटना वाले खान सर अपनी गुपचुप शादी की वजह से सुर्खियों में है। अब लोग यह जानने को उत्सुक हो रहे हैं कि खान सर ने आखिर दहेज में क्या लिया है। तो बता दें कि खान सर ने दहेज में पांच चीजे ली है। उन्होंने बताया कि दहेज में मिट्टी की सुराही, मिट्टी का घड़ा, द
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण यादव ने यह रिश्वत शिक्षा विभाग के ही एक कर्मचारी कौशल किशोर से वेतन, जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) और पेंशन स्वीकृति के नाम पर मांगी थी। इस संबंध में परिवादी कौशल किशोर ने विशेष निगरानी इकाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने आज सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
यह मामला वर्ष 2019 का है, जब समैला निवासी उमेश मिश्र ने 30 जनवरी 2019को मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस जांच के बाद मामले में चार्जशीट दाखिल हुई और 17 अप्रैल 2020 को कोर्ट ने संज्ञान लिया।
बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घोड़े को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इस दौरान तस्करी में शामिल कारोबारी फरार हो गया, लेकिन घोड़ा पुलिस के कब्जे में आ गया।
स्मार्ट सिटी के तहत ‘सीवरेज सिस्टम एवं अंडरग्राउंड मेन स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज’ प्रोजेक्ट सहित अन्य निर्माण स्थलों पर बैरिकेड लगाए गए थे, जिन्हें लोग रात के अंधेरे में चुरा कर कबाड़ी बाजार में बेच रहे हैं। इन बैरिकेडों पर सावधानी संबंधी संदेश पेंट किए जाते
राशिद का आरोप है कि उन्होंने मटन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें गलती से बीफ बिरयानी परोस दी गई। इस बात पर उन्होंने जब होटल स्टाफ से आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव की कथित दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
बेटे तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के बाद लालू यादव औऱ राबड़ी देवी ने अस्पताल पहुंचकर पोते को आशीर्वाद दिया औऱ उसके साथ खेलते दिखे।
परिवार से निकाले जाने के बावजूद तेज प्रताप यादव का अपने फैमिली के प्रति प्यार में कोई कमी नहीं आई है। विवादों के बीच भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बधाई दी है।