logo

26 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत, मेडिकल का था छात्र

्दम31.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुजफ्फरपुर में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक मेडिकल स्टूडेंट की अचानक मौत हो गई है। मृतक की पहचान सहरसा जिले के 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधक ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है, जो मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंच गए हैं। यह घटना उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच में हुई है, जहां सुरेंद्र कुमार द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट थे।


मेडिकल कॉलेज के छात्र सुरेंद्र कुमार की अचानक मौत हो गई। वह द्वितीय वर्ष के छात्र थे और उनका एनुअल एग्जाम चल रहा था। शुक्रवार को परीक्षा देने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें अचानक ठंड लगने लगी। उनके दोस्तों ने रूम हीटर चालू किया और सीनियर डॉक्टर से पूछने के बाद दवा दी, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार की रात सुरेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सुरेंद्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए। इलाज के दौरान ही सुरेंद्र की मौत हो गई।