logo

खबर का असर : पुलिस ने अवैध कोयला लदी 14 बाइक जब्त की; 23 क्विंटल माल जब्त

khabar_ka_asar.jpg

द फॉलोअप;जामताड़ा( दीपक झा)
फॉलोअप में 14 अक्टूबर को छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। जामताड़ा के नाला क्षेत्र पुलिस ने सोमवार शाम जांच अभियान चला कर 14 अवैध कोयला से लदे बाइक को जब्त किया है। सोमवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा के अगुवाई में पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के पलस्थली में बंद ईसीएल के अवैध कुआंनुमा खदान में छापा मारा। रेड मारने पर पुलिस को अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर काफी संख्या में बाइक कोयला लेकर जा रहा थी। इसी कड़ी में पुलिस ने सभी बाइक को जब्त कर लिया है। साथ ही 23 क्विंटल कोयला भी जप्त किया है। वहीं पुलिस चोर को देखकर वहां से फरार हो गए।

इसी खबर का हुआ असर:- अवैध कोयला-बालू लदे 4 ट्रक जब्त, तस्करों के लिए सेफ कॉरिडोर बन चुका है झारखंड का ये इलाका

पासिंग गिरोह में हड़कंप
बता दें कि नाला थाना क्षेत्र अवैध खनन एवं परिवहन का सेफ कॉरिडोर बना हुआ है। जहां शाम ढलते ही अवैध रूप से खनिजों के पासिंग कराने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। और रोजाना दर्जनों अवैध कोयला एवं बालू लदे ट्रक पश्चिम बंगाल के साथ दुमका के रास्ते बिहार पहुंच जाते हैं। जिसपर स्थानीय नाला थाना का मौन समर्थन होने की बात मौखिक तौर पर कही जाती है। पुलिस की ओर से कार्रवाई न कर कभी कभार वाहन जांच अभियान की महज खानापूर्ति की जाती हैं। बहरहाल जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा की गयी इस कार्रवाई से खनन माफिया के साथ पासिंग गिरोह में हड़कंप का माहौल है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N