द फॉलोअप डेस्क
कुख्यात नक्सली दिनेश गोप की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है. 21 मई को गिरफ्तार कर रांची लाये जाने के बाद पिछले 12 दिनों से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए पूछताछ कर रही थी. दिनेश की रिमांड अवधी पूरी होने के बाद एनआईए की विशेष अदालत में पेशी हुई. जिसके बाद एनआईए ने एक दिन की अतिरिक्त रिमांड अवधी बढ़ाने को लेकर कोर्ट से आग्रह किया. एनआईए की विशेष अदालत ने इसपर मंजूरी दे दी है. दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख रु इनाम रखा था. बता दें झारखंड सहित ओडिशा और बिहार में हत्या से लेकर अवैध वसूली, अपहरण और धमकी जैसे 102 मुकदमे दर्ज हैं.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N