60-40 नियोजन नीति के विरोध में आज छात्रों ने झारखंड बंद किया था यह बंद कल भी जारी रहेगा। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो के दिशा निर्देश पर 10-11 जून लगातार दो दिन सम्पूर्ण झारखंड बंद कराया जा रहा है।
आज गठबंधन सरकार की पहली समन्वय समिति की बैठक हुई। एक तरफ जहां समन्वय समिति के सदस्यों ने भाजपा को घेरा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
पलामू प्रमंडल के लोगों को झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। ग्रामीणों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव अनवर हुसैन ने आज आयुक्त कार्यालय में बस ऑनर एसोसिएशन एवं बस मालिकों के
आज समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद समन्वय समिति के सदस्य व झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि आज की बैठक में उन मुद्दो पर बात हुई जिनपर फैसले लेने में देरी हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण विषय नियोजन नीति को लेकर भी बात की और क
झारखंड के गढ़वा जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां तीन बच्चों की डैम में डूब गये। जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए थे।
झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार आज समन्वय समिति की बैठक होनी है. इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी है. छात्रों का एक बड़ा समूह जानना चाह रहा है कि क्या समन्वय समिति की इस बैठक में फ़िलहाल का सबसे बड़ा मुद्दा नियोजन निति पर चर्चा होगी।
विक्रेता ने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया। खरीददार आया और बाइक लेकर चंपत हो गया। यह घटना है रांची के हरमू की। दरअसल हरमू निवासी बाइक मालिक ऋषिकेश मुखर्जी ने ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए तस्वीर अपलोड की थी।
झारखंड हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी सिमडेगा पहुंची हैं। परिसदन भवन परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अब रांची से पटना का सफर आसान होने वाला है। जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पहले इस ट्रेन का ट्रायल 11 जून को होना था लेकिन अब 12 जून को होगा, क्योंकि 11 जून को झारखंड बंद है।
धनबाद के तीसरा थानाक्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी को कहा कि बेटी आखरी बार मुझे वीडियो कॉल पर देख लो क्योंकि अब हम इस दुनिया को छोड़कर मैं जा रहा हूं।
आज झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स युनियन ने झारखंड बंद का ऐलान किया है। रांची में छात्र सुबह पांच बजे से ही सड़कों पर दिखे। छात्र बैनर पोस्टर लेकर 60.40 नाय चलतौ का नारा लगा रहे हैं। साथ ही अलग-अलग बस स्टैंड में जाकर बसों के परिचालन को रोकने का आग्रह कर रहे है
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव से जो तस्वीर सामने आयी, वह आपके दिल को झकझोर देगी। ऐसी तस्वीरों को देखकर समझ ही नहीं आता है कि हम 21वीं सदी के मॉर्डन जमाने में रह रहे हैं या फिर पाषाण युग में।