द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के डाल्टनगंज निवासी मोहित अग्रवाल ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और लगन के साथ किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है। पहले गूगल में इंटर्नशिप कर उन्होंने अपने कौशल का लोहा मनवाया और अब अमेरिका की प्रतिष्ठित टेक कंपनी Rubrik से 1.23 करोड़ रुपये सालाना पैकेज की नौकरी हासिल कर ली है। मोहित फिलहाल Rubrik की बेंगलुरु शाखा में इंटर्न के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई की है। उनके इस शानदार उपलब्धि ने उन्हें देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बना दिया है। मोहित ने 10वीं कक्षा VPN ज्ञान निकेतन, डाल्टनगंज से 94% अंकों के साथ पास की, जबकि 12वीं DAV डाल्टनगंज से 95% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। उनके शिक्षकों के अनुसार, वे बचपन से ही असाधारण प्रतिभा के धनी रहे हैं—छठीं कक्षा में ही वे उच्च कक्षाओं के गणित और विज्ञान के सवाल आसानी से हल कर लेते थे।