logo

अब 12 जून को होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल, इस वजह से बदली गई तारीख

vandebharat1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
अब रांची से पटना का सफर आसान होने वाला है। जल्द ही  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। पहले इस ट्रेन का ट्रायल 11 जून को होना था लेकिन अब 12 जून को होगा, क्योंकि 11 जून को झारखंड बंद है। झारखंड बंद को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ए. तिवारी ने इसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक दिन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। ट्रेन के ट्रायल परिचालन के बाद भव्य समारोह की तैयारी है। अगर यह यह ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही ट्रेन की शुरुआत हो जायेगी। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन का उद्घाटन राजेंद्र नगर पटना में होगा क्योंकि ट्रेन के मेटनेंस की जिम्मेवारी भी इस्ट सेंट्रल रेलवे को सौंपी गयी है।


सिर्फ 6 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना 
यह ट्रेन पटना से सुबह 06.55 बजे निकलेगी और 11.30 बजे बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 11.35 पर यहां से निकलेगी जिसके बाद रांची में यह दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी। रांची से यह ट्रेन पुन दोपहर 2.20 बजे पटना के लिए खुलेगी। यहां से यह दोपहर बाद 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और दोपहर 3.35 बजे खुलेगी। यहां से यह ट्रेन रात 8.25 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन हजारीबाग-बरकाकाना, सिंधवार-सांकी-टाटीसिलवे और रांची के बीच नवनिर्मित नई रेललाइन में चलने वाली है। पटना से रांची की दूरी इस ट्रेन में महज छह से साढ़े छह घंटे में पूरी की जा सकती है। वंदे भारत में आठ एसी चेयरकार है। प्रत्येक कोच चार आपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से लैश है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N