logo

Jharkhand News

बालकनी से टपक रहा था खून, दरवाजा खुला तो लोग रह गये हक्का-बक्का

सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह में एक घर की छत से लोगों ने खून टपकते हुए देखा, जिसके बाद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला तो देखा कि राजेश नामक युवक के शव से खून टपक रहा था।

हिंदपीढ़ी में दोस्त ने ही युवक को मारी गोली, रिम्स में गंभीर हालत में भर्ती 

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास गोलीबारी की घटना घटी है। यहां मोहम्मद इमरान नाम के युवक को गोली मारी गई है।

गैंगस्टर अमन सिंह का एक और शागिर्द चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई कांड में रही है अहम भूमिका

उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह का एक और शागिर्द पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने  चंदन यादव उर्फ ब्रजेश कुमार यादव को दबोचा है। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल झरिया थाना में उससे लगातार पूछताछ हो रही है। वह कतरास आकाश किनारी कैलूडी

आज से नये हाईकोर्ट भवन में काम काज हुआ शुरू, पहले दिन ही जनहित याचिका पर सुनवाई संभव

झारखंड हाईकोर्ट ने नये भवन में आज से काम काज शुरू हो गया है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण किया गया। परिसर में चीफ जस्टिस सहित अन्य लोगों ने पौधा लगाकर काम का शुभारंभ किया है।

शादी तय हुई तो लड़की घर से भाग गई, मोबाइल ऑन होते ही खुला राज

सिकिदिरी थाना क्षेत्र के हेसातू गांव में संतोषी देवी की बेटी अचानक एक दिन घर से गायब हो गई। उसके गायब होते ही माता पिता परेशान हो गये। घटना 6 जून की है।

14 साल का कैरन, एलन मस्क की कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर करेगा काम

14 साल की उम्र में कार चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिलता। आप वोट भी नहीं दे सकते। और  इस छोटी सी उम्र में लॉस एंजेलिस का एक लड़का एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया है। नाम है कैरन काजी।

सेना की जमीन घोटाला मामले में आज इन लोगों खिलाफ दायर होगा आरोप पत्र

ED आज सेना की जमीन की खरीद-बिक्री के फर्जीवाड़ा मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी। जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर होगा उन सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मोरहाबादी ग्राउंड के पास मिला शव, गले में है निशान

रांची के मोरहाबादी ग्राउंड के पास एक शव मिला है। सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। मृतक का शव देखकर लग रहा है जैसे किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। शव मोरहाबादी मैदान स्थित म्यूजियम के ठीक सामने पड़ा हु

पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों में दिखा उत्साह

पटना और रांची के बीच आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू हुआ है। जिसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों में भारी उत्साह नजर आया। ट्रायल रन के बाद जल्द ही पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

संपूर्ण झारखंड बंदी के दूसरे दिन 387 चौक-चौराहों पर उतर कर बंदी को ऐतिहासिक सफल बनाया गया- देवेन्द्रनाथ महतो

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेन्द्रनाथ महतो के दिशा-निर्देश पर 10 मई से 11 जून तक 31 दिवसीय आंदोलन रविवार को संपन्न हुआ। यूनियन के अनुसार चार चरणों का 60-40 नाय चलतो महाजन आन्दोलन दो दिवसीय संपूर्ण झारखंड बंदी के साथ सफल रहा।

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बार का किया औचक निरीक्षण, यह थी वजह

झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में रविवार को नशा के विरोध में औचक निरीक्षण बार में किया गया। पहले ही उत्पाद कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया था कि कम उम्र के बच्चो को दारू पिलाना अवैध है।

जुलाई के पहले सप्ताह तक निलंबन मुक्त हो सकते हैं तीनों कांग्रेसी विधायक, बनी सहमति

चर्चित विधायक कैश कांड मामले में कांग्रेस ने तीन विधायकों डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने निलंबित कर दिया था। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद से ही ये क्यास लगाया जा रहा था कि इनका निलंबन वापस होगा।

Load More