logo

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से दीपिका पांडेय सिंह की मुलाकात, मनरेगा भुगतान और मजदूरी दरों पर चर्चा

DIPIKA66.jpg

नई दिल्ली 
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री और महागामा विधायक ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य से जुड़े कई अहम विकासात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मनरेगा के लंबित भुगतान, मजदूरी दरों में वृद्धि, क्लस्टर फैसिलिटेशन प्रोजेक्ट (CFP) फंड की आवश्यकता और शेड्यूल ऑफ रेट्स (SDR) की पुनर्समीक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की ज़मीनी जरूरतों को देखते हुए केंद्र से अतिरिक्त सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड जैसे राज्य में ग्रामीण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय पर भुगतान और यथोचित दरें बेहद ज़रूरी हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest