logo

जुलाई के पहले सप्ताह तक निलंबन मुक्त हो सकते हैं तीनों कांग्रेसी विधायक, बनी सहमति

2213.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चर्चित विधायक कैश कांड मामले में कांग्रेस ने तीन विधायकों डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने निलंबित कर दिया था। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद से ही ये क्यास लगाया जा रहा था कि इनका निलंबन वापस होगा। लेकिन काफी वक्त गुजरने के बावजूद अभी तक ऐसा नहीं हो पाया। प्रदेश कमेटी ने अपने तीनों विधायकों की निलबंन वापस करने की मांग भी केन्द्रीय नेतृत्व से की थी। अब सूचना मिल रही है कि केंद्रीय कमेटी में सहमति बनी है कि उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया जाए।

सीडब्लूसी की बैठक के बाद हो सकता है ऐलान
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद इन तीनों विधायको को निलंबन मुक्त किया जा सकता है। बताते चलें कि ये तीनों विधायक राज्यसभा सांसद धीरज साहू के साथ दिल्ली में राष्ट्रीय महामंत्री सह सांगठनिक मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मिलकर खुद को निर्दोष बताया था निलंबन मुक्त करने की गुहार भी की थी उस वक्त तीनों ने दावा किया था कि वेणुगोपाल ने इन्हें क्षेत्र में खुलकर काम करने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट से मिल चुकी है राहत
दरअसल, वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी को आप जैसे समर्पित नेताओं की जरूरत है। यह भी संकेत दिया था कि जल्द ही निलंबन मुक्त करने का निर्णय लिया जाएगा लेकिन, कैश कांड में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी तीनों विधायकों को पार्टी से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी में भी इनकी कोई चर्चा नहीं हो रही है। इतना ही नहीं तीनों विधायकों के खिलाफ स्पीकर के न्यायाधिकरण में दर्ज मामले में भी पार्टी का रुख नरम नहीं दिख रहा है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गत 30 जुलाई 2022 को कैश कांड के बाद झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी उन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

लोकसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं...

कैश कांड में दोषी मानकर भले ही इन विधायकों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया हो लेकिन जनता इन्हें गुनहगार नहीं मानती। तीनों विधायकों का अपने-अपने क्षेत्र में पकड़ अभी भी बेहद मजबूत है। खासकर इरफान अंसारी भले ही विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हों, लेकिन अपने क्षेत्र में जोरदार पकड़ है। विकास कार्य के अलावा अपने क्षेत्र की जनता के बीच हमेशा नजर आने के कारण लोग इसे सुख-दुख का साथी भी मानते हैं। मतलब तीनों विधायक अपने विस की जनता से जुड़े रहते हैं। ऐसे में साफ है कि इन्हें निलंबन मुक्त करना कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इनका पार्टी को पूरा-पूरा साथ मिलना जरूरी है। इसलिए इनका निलंबन मुक्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ताकि, चुनाव को दौरान इनके निलंबित रहने का खामियाजा पार्टी को न चुकाना पड़े।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N