logo

14 साल का कैरन, एलन मस्क की कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर करेगा काम

कैरन_काजी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
14 साल की उम्र में कार चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिलता। आप वोट भी नहीं दे सकते। और  इस छोटी सी उम्र में लॉस एंजेलिस का एक लड़का एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया है। नाम है कैरन काजी। कैरन ने कंपनी का टेक्निकली चैलेंजिंग और फन इंटरव्यू क्लियर किया है। तब जाकर यह जॉब मिला है। इस माह के अंत में कैरन सेंटा क्लैरा यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करेगा। वैसे तो अमेरिका में 22 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी होती है। कैरन ने इस सफलता के बाद कहा कि मैं धरती की सबसे बेहतरीन कंपनी की टीम में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने वाला हूं। यह उन कंपनियों में से एक है, जो टैलेंट देखती है, उम्र नहीं । बता दें कि कैरन दुनिया का सबसे कम उम्र के स्पेस इंजीनियर बन गया है। वह दुनिया के सबसे टैलेंटेड और मशहूर कम्प्यूटर इंजीनियर्स के साथ काम करेगा और स्पेसक्राफ्ट डिजाइन करने में मदद भी करेगा। 


2 साल की उम्र से ही तेज है कैरन 
कैरन के माता पिता कहते हैं कि जब वह दो साल का था, तभी हमें यह महसूस हो गया था कि यह कोई  साधारण बच्चा नहीं है। वह 2 साल की उम्र में भी  पूरे वाक्य बोल लेता था। जो खबरें वह टीवी- रेडियो पर सुनता था, स्कूल में जाकर सबको सुनाता था। क्लाथ थ्री में टीचर्स को भी यह लगने लगा था कि बच्चे की सीखने की क्षमता बाकियों से कई गुणा तेज है। कुछ ही मिनट में पूरा चैप्टर उसे याद हो जाता था। 9 साल की उम्र में उसने लास पोसिटास कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। उसका ज्यादातर समय लैब में गुजरता था। वहां बाकी लोग ज्यादा उम्र के थे। कैरन इससे पहले कई कंपनियों की कम्प्यूटर से जुड़ी समस्याएं सुलझा चुका है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N