logo

आज से नये हाईकोर्ट भवन में काम काज हुआ शुरू, पहले दिन ही जनहित याचिका पर सुनवाई संभव

newhc.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड हाईकोर्ट ने नये भवन में आज से काम काज शुरू हो गया है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण किया गया। परिसर में चीफ जस्टिस सहित अन्य लोगों ने पौधा लगाकर काम का शुभारंभ किया है। इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने कुछ दिन पहले आदेश जारी कर राज्य सरकार के सभी विभागों, केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों आदि को पत्र लिखकर सूचित किया था। बताते चलें कि करीब 600 करोड़ की लागत से बने झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। नए हाईकोर्ट बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मालूम हो कि पुराने हाईकोर्ट भवन से कोर्ट के सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि नए हाईकोर्ट भवन में शिफ्ट भी किए जा रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

Trending Now