logo

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बार का किया औचक निरीक्षण, यह थी वजह

245.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में रविवार को नशा के विरोध में औचक निरीक्षण बार में किया गया। पहले ही उत्पाद कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया था कि कम उम्र के बच्चो को दारू पिलाना अवैध है उज्जवल के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बार में होने वाले इवेंट में नियम का पालन नहीं हो रहा था। जबकि, उत्पात कमिश्नर ने डीसी को पत्र के द्वारा यह निर्देश दिया था कि 21 साल से कम उम्र के बच्चों को इवेंट में नशा का पदार्थ नहीं देना है। नशा विरोधी अभियान के तहत आज औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बार मालिक को नियमावली भी बताई गई।

कई बार का किया गया औचक निरीक्षण
उज्जवल तिवारी द्वारा
लालपुर क्षेत्र के कई बार का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि रांची के सभी एरिया में औचक निरीक्षण किया जाएगा। ताकि, युवा जो नशे की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं उनको सही दिशा और मार्गदर्शन मिले। इस अभियान में मुख्य रूप से सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन अजय लालपुर थाना के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N