logo

झारखंड हाईकोर्ट में वारंटी दाहू यादव की अग्रिम जमानत पर 10 अप्रैल को होगी सुनवाई

dahu.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी दाहू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगाई। दाहू यादव के जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अदालत में दाहू यादव की याचिका सूचीबद्ध है। बताया गया कि साहिबगंज के मुफसिल थाना में वर्ष 2022 में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें दाहू यादव पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। इस मामले में निचली अदालत ने दाहू यादव को अग्रिम जमानत नहीं दी। जिसके बाद उसने झारखंड हाईकोर्ट से गुहार लगाई। मामलू हो कि दाहू यादव के खिलाफ रांची ईडी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। जिसके बाद से वह फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ ट्रैफिक एसपी-डीटीओ ने की बैठक, बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस लगाने का दिया निर्देश