logo

निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ ट्रैफिक एसपी-डीटीओ ने की बैठक, बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस लगाने का दिया निर्देश

1199.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमा और डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के साथ बैठक की। शिक्षा मंत्री के निधन के शोक संदेश के साथ बैठक को संक्षिप्त रूप से किया गया। डीटीओ ने स्कूल बस पड़ाव पर चर्चा की उन्होंने जिले के सभी स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को निर्देश दिया कि अपने सारे डाक्यूमेंट्स ठीक कर ले। साथ ही सभी को बसों का सीसीटीवी कैमरा, फास्टेड बॉक्स, एसएलडी, जीपीएस, ड्राइवर यूनिफॉर्म आदि चीजों को भी जल्द से जल्द नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया। डीटीओ ने कहा कि आने वाले समय में इंफोर्समेंट के द्वारा इसकी जांच की जाएगी।

बस स्टॉपेज पॉइंट को करें ठीक
शहर में चल रहे स्कूल बसों  स्टॉपेज पॉइंट को ठीक करने का निर्देश डीटीओ व ट्रैफिक एसपी ने दिया। बैठक में सभी स्कूल प्रबंधन से ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करने के लिए मुख्य मार्गो पर जैसे हरमू अरगोड़ा सड़क, महात्मा गांधी मार्ग ( main road), सीरम टोली से kanta toli सड़कों पर बस पड़ाव की संख्या को नियमित व्यवस्थित करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। प्रबंधन की ओर से प्राप्त सुझाव के आधार पर बस पड़ाव की संख्या पर विचार किया जाएगा ताकि रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने में सुविधा हो आम जनता को जाम से निजात मिले। सभी स्कूलों के प्रबंधन को कहा गया है कि वे अपने सुझाव email से जिला परिवहन कार्यालय को भेजें। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, DRSM  सड़क सुरक्षा जमाल खान अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT