गिरिडीह
गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित धावाटांड के पास रविवार रात अवैध शराब लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें मधुबन पुलिस ने अनुमानित 50 लाख की नकली शराब बरामद की है। मधुबन पुलिस ने ट्रक व नकली शराब को जब्त कर कानूनी कारवाई में जुट गई है। जब्त अवैध शराब की कीमत लगभग 50 लाख का आंकलन किया गया है। वैध शराब की तस्करी करनेवाले गेंग का खुलासा नहीं हो पाया और शराब की आपूर्ति कहां करना था उसका पता नहीं चल पाया है। मधुबन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इलाके से शराब की बड़ी खेप मिलने से सनसनी फैल गई है। सोमवार को मधुबन थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद ने बताया कि रविवार देर रात धावाटांड़ के पास 12 चक्का ट्रक संख्या यूपी 20 एटी 1840 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस आवश्यक कार्यवाई शुरू की गई। जांच पड़ताल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भुस्सी भरा बोरा के बीच भारी मात्रा में नकली शराब मिली। पुलिस ने ट्रक एवं नकली शराब जब्त कर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। कहा कि शराब के ब्रांड की जानकारी नहीं है, शराब का सेम्पल एफएसएल जांच में भेजा जायेगा। बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से रॉयल्सन ग्रीन गोल्ड व्हिस्की 193 पेटी में 180, एमएल की 9460 बोतल, 375 एमएल की 3960 बोतल, 750 एमएल की 2525 बोतल बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मौके पर मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।