logo

23 जून से रांची में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, पोस्टर का हुआ लोकार्पण   

film2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजधानी रांची में चित्रपट झारखंड द्वारा तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो 23, 24 और 25 जून तक चलेगा। लघु फ़िल्म महोत्सव का आयोजन सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित होगी। इसे लेकर रांची स्थित खेल गांव में 8 अप्रैल शनिवार को झारखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन सेंट्रल द्वारा आयोजित चतुर्थ फोटोग्राफिक एक्सपो के मुख्य मंच पर पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के नामचीन छायाकारों के अतिरिक्त उड़ीसा , हरियाणादिल्ली, बिहार आदि प्रदेशों के भी फ़िल्म मेकर्स और छायाकार मौजूद थे।

 यह भी पढ़ें: 10 अप्रैल की बंदी में नहीं हुआ है बदलाव, छात्रों ने कहा-बंद तो होकर रहेगा

'भारतीय मूल्यों को केंद्र में रख कर बनाएं सार्थक फ़िल्में'

इस अवसर पर चित्रपट झारखंड के डॉ. सुशील अंकन ने कहा कि इस फ़िल्म फेस्टिवल का उद्देश्य झारखंड प्रदेश के फ़िल्म निर्माताओं को एक दृष्टि प्रदान करना है। जिससे वे भारतीय मूल्यों को केंद्र में रख कर सार्थक फ़िल्में बनाएं और समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करें। फ़िल्मों को रोज़गार से जोड़ते हुए झारखंड में फ़िल्म निर्माण करने पर डॉ. अंकन ने बल दिया। इस अवसर पर रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो , हजारीबाग, गुमला, मेदिनी नगर आदि जिलों के वरिष्ठ फोटोग्राफर उपस्थित थे जिनमेगब्बर सिंहबापी घोषाल, विकास कुमार,  मनोज कुमारसुनील वर्माशिव कुमार, हरेंद्र त्रिपाठी, गौतम आदि मुख्य मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT