logo

नए संसद भवन पर बोले रघुवर दास, 'इतने कम समय में भव्य-दिव्य ऐतिहासिक निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती'

raghuwar_1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से सुसज्जित देश को इतना भव्य और आकर्षक लोकतंत्र का मंदिर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बधाई और जोहार। ये बातें झारखंड के पूर्व मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने 28 मई रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में कही। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी आपके रचनात्मक और दृढ़ निश्चय स्वभाव पर गर्व करेगी।

यह भी पढ़ें: राजद ने फोटे शेयर कर नई संसद भवन की तुलना ताबूत से की, सुशील मोदी बोले- ‘क्या वे लोकसभा की सदस्यता से देंगे इस्तीफा'

श्रमिकों और कर्मचारियों को दी बधाई

रघुवर दास ने कहा कि किसी सरकार और आम व्यक्तित्व से इतने कम समय में इतना भव्य और दिव्य ऐतिहासिक निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है। वहीं, उन्होने कहा कि वीर सावरकर की जयंती पर देश को यह भेंट मिल रही है। एक देशभक्त को यह सच्ची श्रद्धांजली है। वहीं, उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण को पूर्ण करने वाले सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को भी बधाई दी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N