logo

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये दो TSPC उग्रवादी, मृतकों में सब जोनल कमांडर भी शामिल, AK47 सहित अन्य आर्म्स बरामद 

CHATRA.jpg

चतरा 
झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रांची के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरंतर सफलता भी मिल रही है।  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमाण्डर हरेन्द्र गंझु अपने दस्ता सदस्यों के साथ सदर थाना क्षेत्र के ग्राम-मंगरदाहा जंगली क्षेत्र में भ्रमणशील है।  ये लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

सूचना के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी अभियान के दौरान ग्राम-गनियोतरी के जंगली क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी दस्ता के हुई मुठभेड हुई। इसमें टीएसपीसी उग्रवादी संगठन सब-जोनलन कमाण्डर हरेन्द्र गंझु एवं दस्ता सदस्य ईश्वरी गंझु उर्फ घुटारी गंझु मुठभेड़ में मारा गया। वर्तमान में सर्च अभियान जारी है। वहीं, गंझू, पिता चोखन गंझू, उर्फ पेरू गंझू को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कई आर्म्स भी बरामद भी किये गये हैं। इसमें एके 47 और देसी कट्टा आदि शामिल हैं। 


 बरामदगी -

1. ए०के० 47-01
2. देशी कट्टा-01
3. जिंदा गोली-03 एके 47
4. मिस फायर गोली-01.315
5. खोखा
6. मोटरसाईकिल-01
7. मोबाईल-04 आदि। 



 

Tags - TSPC militants killed encounter Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News