logo

सिमडेगा : कॉलोनी में घुस आए भालू से नाबालिग ने लड़कर जीती जिंदगी की जंग

BHALU_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सिमडेगा के कोलेबिरा ब्लॉक कॉलोनी स्थित घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। भालू के डर से खेल रहे बच्चे वहां से भाग गए। लेकिन, 17 वर्षी चिंतन बुढ़ भालू से भिड़ गया। इस दौरान वह लहुलुहान हो गया, लेकिन, हिम्मत नहीं हारी। वहीं, चिंतन की बहादुरी और बुलंद हौसले के आगे भाल हार कर जंगल की ओर भाग गया। वहीं, लोगों ने चिंतन की हिम्मत और बहादुरी की काफी सराहना की। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, माहौल बिगाड़ने वालों को लेकर जानें क्या कहा

वन विभाग की टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए दिए 5 हजार  

इधर, भालू के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और पीड़ित के परिजनों को 5 हजार रुपये प्राथमिक इलाज के लिए दिए। वहीं, कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन और वन विभाग के वनरक्षी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान वनरक्षी ने कहा कि कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय और आवासीय परिसर से जंगल बहुत करीब है। जिसके वजह से हाथी-भालू एवं अन्य वन्य प्राणी विचरण करते हुए आवासीय परिसर तक पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसे लेकर वन विभाग की टीम हमेशा मुस्तैद रहती है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT