logo

जामताड़ा : इरफान अंसारी ने मृतक के परिवार को विधायक निधि से 5 लाख का दिया योजना

irfan12.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जनता ही मेरी पहली प्राथमिकता, मेरा जीवन जनता को समर्पित है। ये बात जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कही। दरअसल, विधायक को खबर मिली थी कि जामताड़ा के झगड़ागोड़ा गांव की रहने वाली उषा मुर्मू के पति सर्वेश्वर किसकु का बाइक से गिर जाने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना पर इरफान अंसारी ने विधानसभा कमेटी की बैठक को बीच में ही छोड़कर झगड़ागोड़ा पहुंच गए। जहां विधायक के काफी प्रयासों के बाद भी उषा मुर्मू का पति नहीं बच पाया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़कर चला गया। बताया गया कि परिवार वालों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जिसके बाद इरफान अंसारी भावुक हो गए और परिवार वालों को हिम्मत दिया। कहा मैं आ गया हूं तो आप लोग धैर्य रखें। उन्होंने कहा कि मैं जीवंत वापस नहीं ला सकता। लेकिन, आपके दुख की घड़ी में मैं लगातार आपके साथ हूं।

यह भी पढ़ें: 2011 में धोनी का विक्ट्री छक्का वानखेड़े में जिस जगह गिरा था,वहां बनेगा विजय स्मारक, माही ने किया उद्घाटन

ग्रामीणों ने विधायक की सराहना की

इस मौक पर डॉ इरफान अंसारी ने परिवार वालों को अपने विधायक निधि से 5 लाख का काम दिया। साथ ही कहा कि यह छोटी सी रकम मैं परिवार वालों को दे रहा हुं। ताकि इन लोगों का पालन पोषण सही ढंग से हो सके। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए काफी सराहना की। साथ ही कहा कि हमें मालूम था कि आप जरूर आएंगे।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT