logo

देवघर : बैद्यनाथ मंदिर का खोला गया दानपात्र, विदेशी मुद्रा सहित लाखों में आया चढ़ावा

baba_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बाबा बैद्यनाथ प्रसिद्ध तीर्थस्थलों और 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। ये एक ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी हैं। इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो होती। तभी तो सालों भर यहां देश विदेश के श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहता है। विदेशी श्रद्धालुओं की बात की जाए तो पिछले 25 फरवरी के बाद मंदिर के दान पात्र में नेपाली रुपिया 851, अमेरिकन डॉलर 21, ब्रिटिश पेंस 50, मलेशियाई सेन 50, यूरो सेंड 20 के अलावा 11लाख 41 हज़ार 833 भारतीय मुद्रा श्रद्धालुओं द्वारा दान स्वरूप दानपात्र में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा, आज बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

600 ग्राम चांदी, 11 ग्राम सोना दान में हुआ प्रप्ता

देवघर डीसी सह मंदिर प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। जहां गिनती के बाद दानपात्र से ये देशी- विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है। इसके अलावा 600 ग्राम चांदी और सोना 11 ग्राम दान स्वरूप मंदिर को प्राप्त हुआ।

मंदिर में कुल 18 दानपत्र

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कुल 18 दानपत्र रखे हुए है। जिनमें श्रद्धालु पूजा करने के बाद इच्छानुसार दान करते हैं। इस दानपत्र से भारतीय मुद्रा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भी निकलती है। कई श्रद्धालु विदेश से पूजा करने देवघर पहुंचते है और दानपात्र में दान देकर जाते हैं। वहीं, दानपात्र को हर महीना खोला जाता है। जिस दिन मंदिर में भीड़ कम होती है, उस दिन दानपात्र खोलकर पैसे निकाले जाते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT