logo

राज्य के 14 जिलों में अटल मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए विभाग ने दी 3.35 करोड़ की स्वीकृति

ATAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राज्य में स्वास्थ्य सुविधियओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इसी को लेकर राज्य के जिलों में अटल मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 14 जिलों में क्लिनिक के संचालन के लिए 3.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। जानकारी के मुताबिक इसके माध्यम से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा और मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर विभाग द्वारा क्लिनिक के संचालन के लिए और राशि विभाग उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें: पति ने खरीदी नई कार, देवघर घुमाने के बहाने गर्भवती पत्नी का कुचला चेहरा, मरा मानकर पहाड़ी से फेंका, फिर जो हुआ...

इन जिलों में क्लिनिक खोलने के लिए राशि की मिली स्वीकृति

पश्चिमी सिंहभूम में अटल मोहल्ला क्लिनिक के संचालन के लिए 15,27,200 रुपये, चतरा जिला को 11,45,400 रुपये, देवघर जिला को 41,99800 रुपये, दुमका को 11,45,400 रुपये, गोड्डा को 7,63,600 रुपये, हजारीबाग को 30,54,400 रुपये, इस्ट सिंहभूम के लिए 64,90,600 रुपये, कोडरमा जिला को 15,27,200 रुपये, लोहरदगा जिला को 7,63,600 रुपये, पाकुड़ को 11,45,400 रुपये, रांची जिला को 68,72,400 रुपये, साहिबगंज जिला को 15,27,200 रुपये और सरायकेला जिला को 26,72,600 रुपये विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई है।