logo

झाऱखंड : राज्यपाल टाना भगत के समस्याओं से हुए अवगत, स्थानीय प्रशासन को समाधान का दिया निर्देश

tana.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजभवन में 3 अप्रैल सोमवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से टाना भगत संघ की केंद्रीय कमेटी, लोहरदगा का शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को भूमि अतिक्रमण, भूमि के हस्तांतरण के साथ टाना भगत आवासीय विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, हजारीबाग और लातेहार जिले में रहने वाले टाना भगत को ताम्र पत्र मिल चुका है। लेकिन, उन्हें अभी तक भूमि नहीं दी गई है। जिस वजह से टाना भगत को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बताया कि जिनकी खतियानी जमीन पहले से है, उसका भी अतिक्रमण किया जा रहा है। राज्यपाल टाना भगतों की समस्याओं से अवगत हुए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को टाना भगतों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: आपातकालीन में ट्रॉमा सेंटर बनेगा सहारा- उपकरण खरीदने के लिए 11 करोड़ की मिली स्वीकृति

 टाना भगतों के बच्चों का सही से नहीं होता नामांकन

इस दौरान टाना भगतों ने राज्यपाल को शिक्षा से संबंधित भी अपनी समस्याओं से अगत कराया। उन्होंने बताया कि साक्षारता दर बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराई जा रही है। लेकिन, सरकारी आवासीय विद्यालय से पढ़ने वाले छात्र मैट्रिक पास करने के बाद एक अप्लीकेशन तक नहीं लिख पाते हैं। साथ ही बताया कि आवासीय विद्यालयों में टाना भगतों के बच्चों का सही से नामांकन भी नहीं होता है। वहींष उन्होंने राज्यपाल से दखल देने की मांग की।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT