logo

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो बनेगा और मजबूत, पुनर्गठन के लिए सरकार ने जारी किया संकल्प

jharkhand.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो और सुदृढ़ बनाया जाएगा। इसका पुनर्गठन किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रीमंडल सचिवालय एंव निगरानी विभाग ने 31 मार्च शुक्रवार को संकल्प जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि निगरानी ब्यूरो में अब ब्यूरो प्रमुख के रूप में महानिदेशक स्तर के अधिकारी को पदास्थापित किया जाएगा। जहां ब्यूरो द्वारा लोक सेवकों के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई की गोपनीयता, कार्रवाई त्वरित ढंग से करने और विभागीय तालमेल बनाया जा सके। साथही कहा गया है कि ब्यूरो प्रमुख की कार्य दक्षता और कर्तव्यों के उचित निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीटीओ कार्यालय की बड़ी उपलब्धि, टारगेट से अधिक राजस्व किया प्राप्त

प्रशासनिक कार्यों में सत्यानिष्ठ बनाए रखने के लिए अन्य विभाग करेंगे सहयोग

जारी संकल्प के अनुसार, प्रशासनिक कार्यों में सत्यानिष्ठ बनाए रखने के लिए अन्य विभागों का सहयोग करेंगे और परामर्श देंगे। जहां सभी सरकारी विभागों की ब्यूरो की अनुशंसाओं पर की गयी कार्रवाई से महानिदेशक या अपर महानिदेशक को अवगत कराएंगे। महानिदेशक या अपर महानिदेशक स्तर के पदाधिकारी का पद रिक्त रहने की स्थिति में पुलिस महानिरीक्षण स्तर के पदाधिकारी ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य करेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT