logo

बेगूसराय : डाक विभाग की लापरवाही से युवक का 1 साल बर्बाद, जाने क्या है मामला

DAAK_VIBHAG.jpg

द फॉललोअप डेस्क

बिहार के बेगूसराय में डाक विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से युवक का एक साल बर्बाद हो गया। साथ ही उसकी नौकरी की संभावना भी खत्म हो गई। जिसके बाद अभ्यर्थी मिथन कुमार पोद्दार ने डाक कर्मियों के खिलाफ विभाग के वरीय अधिकारी और जिलाधिकारी से शिकायत की। वहीं, डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया और डाक विभाग से इसका स्पष्टीकरण मांगा है। मिथन ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाक विभाग की लापरवाही से उनका एक साल बर्बाद हो गया। जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी मिथन जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 मिर्जापुर चांद के रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: जगरनाथ महतो के घर गए सीएम, परिजनों से मिलते ही फफक पड़े, कहा– हम सभी आपके साथ हैं खड़े     

5 अप्रैल को मिला परीक्षा का एडमिट कार्ड

इस संबंध में अभ्यर्थी मिथन ने बताया कि 19 मार्च 2023 को उन्हें यूको बैंक द्वारा आयोजित सहायक की परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षा को लेकर विभाग ने 1 मार्च को ही एडमिट कार्ड जारी दिया था। लेकिन, उन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को मिला। डाक विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से उनका एक साल की मेहनत बर्बाद हो गया।     

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT