logo

औरंगाबाद : भारी मात्रा में अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशे के बड़े रैकेट हुआ उद्भेदन

NASHHA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में औरंगाबाद पुलिस को नशा के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से काला रंगा 8 किलो 100 ग्राम अफीम, पाउच में बनाकर रखे गए 2 किलो 850 ग्राम अफीम, ब्लू रंग का कैप्सूल में बना डोडा जैसा नशीला पदार्थ 3 किलो 500 ग्राम, एक इलेक्ट्रोनिक तराजू, की-पैड मोबाइल जब्त किया गया है। इसके साथ ही 1 लाख 20 हजार कैश भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें: सुदेश महतो पहुंचे जगरनाथ महतो के पैतृक आवास, कहा- राजनैतिक इतिहास का एक अध्याय समाप्त हुआ

जमा कर रखा था नशीला पदार्थ

घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी ने भारी मात्रा में अफीम, डोडा समेत अन्य नशीला पदार्थ जमा कर रखा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित की। सूचना के आलोक पर आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में नशाला पदार्थ बरामद हुआ। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरप्तार किया। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी दी। जिसके आधार पर जल्द ही अन्य अपराधियों के गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्तेखारआलम नरारी कला खुर्द थाना थाना क्षेत्र के रजाक बिगहा तेतरिया का रहने वाला है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT