logo

कोरोना की तीसरी लहर से पहले जिला मुख्यालयों में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट- डॉ. रामेश्वर उरांव

8190news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

कोरोना के दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। संक्रमण के इस दौर मे जिस चीज की सबसे ज्यादा किल्लत झेलनी पड़ी वह है ऑक्सीजन। ऑक्सिजन की भारी कमी सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिली रही है। ऐसी स्थिति दोबारा ना हो उसके लिए राज्य सरकार जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि थर्ड फेज के पहले हम पूरी तरह तैयार रहेंगे।

जिला मुख्यालयों में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
राज्य के वित्त मंत्री सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि अब कोरोना से लड़ने के लिए हमे पहले से तैयारी कर लेनी होगी। जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है ऐसे में जरूरी है कि हर मुख्यालय में एक ऑक्सिजन प्लांट हो। इसके लिए राज्य सरकार पहल करने जा रही है। राज्य सरकार का कहना है कि जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जायेगी ताकि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से ना हो। सरकार इसकी तैयारी कर रही है।