logo

JSSC-CGL : परीक्षा रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर 

highcourt15.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित JSSC- CGL परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए एक अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी प्रकाश कुमार ने याचिका में परीक्षा रद्द करने, सीबीआई जांच या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की कमेटी द्वारा जांच करने की मांग की है। प्रकाश कुमार ने कहा कि JSSC- CGL परीक्षा में धांधली हुई है और उनके पास इसके पुख्ता प्रमाण भी हैं। 

बता दें कि JSSC- CGL की परीक्षा  21 और 22 सितंबर को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। राज्य सरकार ने निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए 2 दिनों तक इंटरनेट सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी दल और छात्र संगठन धांधली का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही छात्रों ने JSSC के कार्यालय का घेराव भी किया था। इसमें कई छात्रों के खिलाफ नामकुम थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है।


 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज हाईकोर्ट JSSC- CGL परीक्षा Jharkhand News Jharkhand Latest News High Court JSSC- CGL Exam