logo

रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को अदालत ने दी जमानत

3357news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है। टीआरपी घोटाले के मामले में पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (आईसीयू) ने रविवार को खानचंदानी को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि टेलीविजन रेटिंग प्रदाता एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल’ (बीएआरसी) द्वारा हंसा रिसर्च एजेंसी के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर हुए इस घोटाले की जांच शुरू कर दी थी,जिसमें विकास खानचंदानी दोषी पाते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था। उनके वकील नितिन प्रधान ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने खानचंदानी को 50 हजार रुपये के नगद जुर्मान पर जमानत दे दी। 

ये भी पढ़ें......

टीआरपी मामले में ही अर्णब भी हो चुके हैं गिरफ्तार 
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और एमडी अर्णब गोस्वामी भी टीआरपी घोटाले में ही गिरफ्तार हुए थे। वे कई दिनों तक हिरासत में रहे थे। अदालत द्वारा उन्हें जमानत मिलने के बाद बाद मुंबई पुलिस ने छोड़ा था। इस मामले में पुलिस अपनी तहकीकीत कर रही है। विकास की गिरफ्तारी इसी सिलसिले में हुई थी।

Trending Now