logo

मोबाइल ने छीन ली युवक की जिंदगी! बात करते हुए नदी में गिरने से दर्दनाक मौत

13381news.jpg

द फॉलोअप टीम, बोकारो:

बोकारो में एक युवक की नदी में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है। रमेश अपने परिवार का अकेला बच्चा था। दरअसल रमेश अपने चाचा के साथ सुबह टहलने गया था। रास्ते में कोनार नदी पर बना पुल आता है जिसे पार करना होता है। पुल पार करते हुए वह मोबाइल में बात कर रहा था। उसे ध्यान नहीं रहा कि पुल पर स्लैब नहीं है और वह 50 फीट नीचे नदी में गिर गया। बहाव इतना तेज था कि वह खुद को संभाल नहीं पाया। 

शव की तालाश की जा रही 
मृतक के चाचा ने शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण जुटने लगे, लेकिन तब तक रमेश बह चूका था। उसकी तालाशी की जा जारी है। खबर लिखने तक शव नहीं मिल पाया है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। रमेश केबी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। 

पहले भी हो चुकी है  घटना 
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन फिर भी रेल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार ने बताया कि वो कई बार सलैब लगावा चुके हैं लेकिन वह चोरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह ही यहां लोहे का स्लैब लगाया गया था। वह भी चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें : 

कल से 45 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिये नई नीति लागू होने से क्या बदलने वाला है

हाथरस कांड: एक साल से कैद है पीड़िता का परिवार, 135 CRPF जवान दिन-रात तैनात रहते हैं सुरक्षा में