logo

मध्य प्रदेश के खरगोन में पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस, 3 बच्चों समेत 15 की मौत

BUS3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में गिर गई। जिसमें 15 लोगों की मोत हो गई। जनकारी के मुताबिक इसमें 3 बच्चे और 6 महिलाएं हैं। जबकि 25 लोग घायल हो गए।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। नदी सूखी होने के कारण अधिकतर यात्रियों को चोट लगी है। लेकिन, इस घटना में 15 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई।

मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान  

इस संबंध में खरगोन एसपी धरम वीर सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। साथ ही कहा कि राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। इस दौरान आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि खरगोन के बेजापुर से इंदौर की ओर जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। वहीं सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और  गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं, मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार देने की बात कही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT