दिल्लीः
टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची सामने आ गयी है। इसमें सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता करुणा नंदी भी शामिल हैं। वही सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन, टेनिस स्टार राफेल नडाल, एपल सीईओ टिम कुक और मीडिया मुगल ओपरा विनफ्रे, पाकिस्तान के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उमर अता बंदियाल को भी शामिल किया गया है। कारोबारी गौतम अदाणी और प्रख्यात कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को टाइम पत्रिका की 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है।
इन 6 श्रेणी में विभाजित है लोग
यह सूची छह श्रेणियों में विभाजित की गई है। ये श्रेणियां आइकंस, पायनियर्स, टाइटंस, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और इनोवेटर्स हैं। गौतम अडाणी को टाइटंस श्रेणी में एपल के सीईओ टिम कुक और अमेरिकी होस्ट ओपरा विन्फ्रे जैसी शख्सियतों के साथ जगह दी गई है। वहीं, नंदी और परवेज को लीडर्स श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की भी शामिल हैं।
महिला अधिकारों की चैंपियन हैं अधिवक्ता करुणा नंदी
करुणा नंदी के बारे में कहा गया कि वह न केवल वकील हैं बल्कि सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं जो काबिलियत और बहादुरी के साथ बदलाव लाने के लिए अपनी आवाज अदालत के अंदर और बाहर, बुलंद रखती हैं। पत्रिका ने उन्हें 'महिला अधिकारों की चैंपियन' बताया है जिन्होंने दुष्कर्म विरोधी कानूनों में सुधार लाने के लिए वकालत की है।
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स की दौड़ में अदाणी
टाइम के अनुसार, अदाणी समूह दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में एक राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज कंपनी बन चुकी है। अदाणी लोगों की नजरों से दूर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना कारोबार बहुत बड़े स्तर पर पहुंचाया है। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स की दौड़ में गौतम अदाणी भी शामिल हो गये हैं