logo

BCCI ने खिलाड़ियों के बाद हेड कोच गंभीर पर भी की सख्ती, निजी सहायक के साथ यात्रा पर लगा बैन 

yhryr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
BCCI ने खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच पर भी सख्ती बरतने का बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में आई रिपोर्टों के मुताबिक, BCCI ने गौतम गंभीर के निजी सहायक गौरव अरोड़ा को टीम के साथ यात्रा करने, टीम बस का उपयोग करने और अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोक दिया है। यह कदम उस समय उठाया गया, जब अरोड़ा के बारे में शिकायत मिली। शिकायत थी कि गौरव ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान BCCI के आतिथ्य बॉक्स में प्रवेश किया। साथ ही चयनकर्ताओं के वाहन का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा गौरव ने टीम के होटल में सीमित नाश्ता क्षेत्रों में घुसने की कोशिश भी की।इसके संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली कि शिकायत के बाद, गंभीर के सहायक को टीम के साथ एक ही होटल में ठहरने, VIP बॉक्स में जाने और टीम बस का उपयोग करने से रोक दिया गया है। ऐसे में अब वह टीम के साथ यात्रा भी नहीं कर सकते हैं। 

खिलाड़ियों पर भी लगाया प्रतिबंध
जानकारी हो कि इससे पूर्व BCCI ने खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने को अनिवार्य कर दिया था। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को उनके साथ दौरे पर जाने से भी प्रतिबंधित किया था। 45 दिनों से अधिक की श्रृंखला के दौरान परिवार को केवल 14 दिनों के लिए यात्रा करने की अनुमति है। जबकि छोटे दौरे के लिए यह समय 7 दिनों तक सीमित कर दिया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों को अपने निजी शेफ के साथ यात्रा करने की अनुमति भी नहीं दी गई है।बताया जा रहा है कि इन सारे मुद्दों पर BCCI ने मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद BCCI की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए, जिनका पालन सभी को करना होगा।

Tags - Gautam Gambhir BCCI Head Coach Gautam Gambhir Sports News National News Latest News Breaking News