logo

गरुड़ आई अस्पताल में निःशुल्क नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर, जरूरतमंदों को मिली स्वास्थ्य सेवा

garud_eye_hospital_2222.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गरुड़ आई हॉस्पिटल, पुंदाग (अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड) में जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों और दांतों की जांच व उपचार का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की सभी समस्याओं का समाधान किया और आवश्यक परामर्श भी दिया। गरुड़ आई हॉस्पिटल के को-फाउंडर और डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है। यह शिविर इसी संकल्प का हिस्सा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क उपचार मिल सके।”

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शिविर में दांतों की सभी समस्याओं का समाधान किया गया, साथ ही दंत स्वच्छता, उपचार और परामर्श की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा, “हम लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे अपने दांतों की सही देखभाल कर सकें।” गरुड़ आई हॉस्पिटल समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहा है।

Tags - garud eye hospital free eye checkup health news jharkhand khabar jharkhand news ranchi news