द फॉलोअप डेस्क
सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए युवा अक्सर खतरनाक स्टंट करते हैं, जिससे कई बार अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं और कभी-कभी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। बिहार पुलिस लगातार लोगों को इस तरह की खतरनाक गतिविधियों से बचने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद आज के युवा खतरनाक रील्स बनाने से नहीं कतराते हैं।
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां एक युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस, रेल मंत्रालय और आरपीएफ को टैग कर शिकायत की गई। इसके बाद रेल मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
रेल सेवा के साथ ही आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस घटना का संज्ञान लिया और आरपीएफ सोनपुर को जांच का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आरपीएफ मुजफ्फरपुर और एसआरपी कंट्रोल को भी जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अगर कोई व्यक्ति रील बनाने की गतिविधियों से रेल परिचालन या यात्रियों को असुविधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आपको बता दें कि रेलवे परिसर में रील बनाना पूरी तरह से गैरकानूनी है। रेलवे अधिनियम के तहत रेल परिसरों और पटरियों पर किसी भी अवैध गतिविधि को दंडनीय अपराध माना गया है। इसमें धारा 147, 153 और 145 के तहत नियम हैं, जिनमें रेलवे पटरियों पर अनधिकृत प्रवेश, रेलगाड़ियों के संचालन में बाधा डालना और सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण अपराध माने जाते हैं।
रेलवे ट्रैक पर किसी भी गतिविधि को खतरनाक माना जाता है, और यदि कोई व्यक्ति वहां रील बनाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं।