द फॉलोअप डेस्क, जामताड़ा:
नाला विधानसभा के विकास के लिए आज युवा नेता सूरज झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जामताड़ा के उपायुक्त से मुलाकात की। सूरज झा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर नाला विधानसभा क्षेत्र में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, आईटी पार्क की स्थापना, जिम की सुविधा सहित कई मांगें रखी। उपायुक्त ने भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार होगा।
जामताड़ा जिले के अंतर्गत नाला विधानसभा क्षेत्र हेतु निम्नलिखित मांगें रखी गई
1. देवलेश्वर धाम को पर्यटन स्थल बनाने की माँग जिससे जन-उद्धार हो सके
2. साइबर अपराध रोकने के लिए आई.टी. पार्क बनाया जाए 3. जीम की सुविधा करवाई जाए
4. नाला विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में लाइब्रेरी बनवाई जाए
5.आदिवासी गाँव में फुटबॉल स्टेडियम बनाया जाए हर पंचायत में
6. बिजली व्यवस्था बढ़िया रखी जाए
7. अस्पतालों में विषरोधक रखा जाए बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए
8.मंदिरों और सड़कों में लाइटिंग की अच्छी सुविधा उपलब्ध करायी जाए
9.जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र के अजय बराज नहर में अविलंब पानी छोड़ा जाए
10.समय पर बीज खाद नहीं मिल रहा है तथा ऋण समय पर मिले
11.नाला विधानसभा के किसान बहुत ही गरीब होने के नाते दूसरा विकल्प रोजगार के साधन नहीं है
12.पिछले 40 वर्षों से करोड़ों रुपया खर्च मरम्मत के नाम से करते आ रहे है लेकिन किसानो को कोई फायदा नहीं हो रहा
13.सुखाड़ को देखते हुए वैकल्पिक खेती या रोजगार की व्यवस्था की जाए
14.वर्षा नहीं होने से तालाब कुएं सुख गए हैं जिसके चलते नहाने तथा पशु पक्षियों को पानी नहीं मिल रहा है