logo

कुएं में गिरा हिरण, वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से निकाला सुरक्षित, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा

hiran2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

गिरिडीह के पीरटांड़ के मधुबन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पीछे 3 मई बुधवार को एक गहरा कुंआ में गिरा हिरण मिला। घटना की सुचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से हिरण को काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। हिरण के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हिरण के शरीर में तीर मारा गया हो। वहीं, टीम ने हिरण को प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाला बाहर

इस संबंध में बताया जा रहा है कि हिरण रात के समय पारसनाथ जंगल से किसी तरह भटक कर इधर आ गया होगा और कुंआ में गिर गया। वहीं, बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कुंए में हिरण को तैरता देखा। इस दौरान हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दिया। जिसके बाद विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हिरण को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कुंआ से बाहर निकाला।जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT