logo

प्रधानमंत्री कब सुनेंगे बेरोजगार युवाओं, किसानों, जवानों और महिलाओं की ‘मन की बात’- कांग्रेस

rakesh1.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वें एपिसोड पर कांग्रेस प्रतिक्रिया दी। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात सिर्फ भाजपा के मंत्री सांसद विधायक और उनके कार्यकर्ता ही सुनते हैं। देश की जनता प्रधानमंत्री के मन की बात को नकार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन, चीन, अडाणी, बढ़ती आर्थिक आसमंता,  आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा ना करना, भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह मौन की बात है।

देश की मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी धरने पर है बैठे

राकेश सिन्हा ने कहा कि करोड़ों बेरोजगार युवाओं देश के किसानों, जवानों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की मन की बात प्रधानमंत्री जी कब सुनेंगे। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां जब विदेशों में देश का मान रखकर देश आती है तो पूरा देश स्वागत करता है। लेकिन, आज कई दिनों से देश की मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी इनके सांसद के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री मौन क्यों है। उन्होंने कहा कि क्या यह नहीं दर्शाता कि प्रधानमंत्री मन की बात सिर्फ ढकोसला है। वहीं, राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी जन की बात भी कर ले, क्योंकि देश की जनता ने ही उन्हें प्रधानमंत्री चुना है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT