logo

रांची में खुली दृष्टिकोण स्पेस लाइब्रेरी, विधायक रामेश्वर उरांव ने किया उद्घाटन 

LIB.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के दलदली चौक स्थित दृष्टिकोण स्पेस लाइब्रेरी का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन विधायक सह पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा किया गया। उन्होंने सारे छात्र, छात्रा को अच्छे शिक्षा की जानकारी देते हुए दृष्टिकोण स्पेस लाइब्रेरी के डायरेक्टर आनंद कुमार और को डायरेक्टर निकेश कुमार से मुलाकात कर के उनके शिक्षा जगत में पहल करने के लिए शुभकामनाएं दीए। मौके में दृष्टिकोण स्पेस लाइब्रेरी के छात्र और छात्रा नेहा वर्मा, विवेकानंद भगत, आकाश उरांव, सौरभ कुमार, संजय उरांव, संजू उरांव और अनेकों उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Viewpoint Space Library MLA Rameshwar Oraon Inauguration