रांची
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS )ने आज एक महत्वपूर्ण समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ग्रामीण विकास और आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत NABARD और JSLPS संयुक्त रूप से स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के लिए ग्रामीण हाटों की स्थापना, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) और ग्रामीण उद्यमियों को तकनीकी सहायता, क्षमता निर्माण और बाजार से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना और सतत विकास को बढ़ावा देना है।
यह साझेदारी न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमों को भी मजबूती प्रदान करेगी। आगामी वर्षों में, NABARD और JSLPS विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए रणनीतिक कदम उठाएंगे। इस समझौते ज्ञापन (MoU) पर JSLPS के मुख्य परिचालन पदाधिकारी, बिष्णु सी परिदा और NABARD के महाप्रबंधक (GM), सुमन एस साहू ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर NABARD के अन्य DGM स्तर के अधिकारी और JSLPS के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म एवं नॉन-फार्म) भी उपस्थित रहे।