logo

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पर्यटन विकास के लिए नई योजनाओं पर की चर्चा, जलप्रपातों के विकास का लिया गया निर्णय

WhatsApp_Image_2025-02-11_at_7_18_38_PM2121221.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के उपायुक्त मंजूनाथी भजंत्री ने आज जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की शासी निकाय और कार्यकारिणी समिति की संयुक्त बैठक की। इस बैठक में 2023-24 में किए गए पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में बुढ़मू प्रखण्ड के बागलता जलप्रपात और ओरमांझी प्रखण्ड के टूटी जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने और वहां विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही, बुढ़मू प्रखण्ड के तीरू जलप्रपात की सामूहिक विकास के लिए भी कार्य योजना तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया।

समिति ने यह भी निर्णय लिया कि रांची जिले में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यक्ति, एजेंसियां और संस्थाओं को झारखंड टूरिज्म ट्रेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा। इसके साथ ही जिलान्तर्गत ट्रैकिंग रूट को भी विकसित किया जाएगा। बैठक में रांची विधायक सीपी सिंह ने पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था करने का सुझाव दिया, जिसे सभी सदस्यगण ने सहमति दी। इस बैठक में रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक सुरेश बैठा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, और अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।

Tags - RANCHI TOURISM CP SINGH SURESH BAITHA DC RANCHI MANJUNATH BHANJANTRI RANCHI NEWS RANCHI LATEST NEWS TOURISM NEWS JHARKHAND