logo

जामताड़ा : 6 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, भेजा जेल

CYBER14.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जामताड़ा साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। जहां से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन और 14 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि एसपी मनोज स्वर्गियरी को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजिकार की नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुचियाडीह गांव एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा में छापेमारी की। जहां से मसूद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रहमान अंसारी, शहबाज अंसारी, शाकिर अंसारी तथा मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया। जबकि सफाउल अंसारी और अबूतालिब अंसारी भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 27/23 दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।

Electricity उपभोक्ता का कंज्यूमर नंबर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी PHONPE में सर्व कॉलम में RANDOM मोबाईल नंबर डालकर किसी व्यक्ति के खाता से लिंक्ड Phonpe Wallet धारक का नाम पता करते थे। जिसके बाद उन्हें कॉल कर ऑफर देने एवं प्राप्त करने का प्रलोभन देते थे। इस दौरान  वे Anydesk App डाउनलोड कराकर ATM CARD को Scan कराते और उसका ATM No., CVV No. Expiry Date प्राप्त करते हुए ट्रानजेक्शन के दौरान OTP प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। वहीं, साइबर अपराधी को Electricity उपभोक्ता का कंज्यूमर नंबर उपलब्ध कराया जाता था। इसके बाद उनसे साइबर ठगी के रूपये को ऑनलाईन भूगतान कराकर कंज्यूमर नंबर उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से CASH में रूपया प्राप्त करते थे। और कमीशन काटने के बाद साइबर ठगों को CASH में रूपया उपलब्ध करते थे। इनमें से मसुद अंसारी पहले भी जेल जा चुका है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT