logo

लालपुर के सब्जी विक्रेताओं को जल्द मिलेगी स्थाई दुकान, जाम से मुक्ति की भी कवायद

lalpur.jpeg

रांची 
लालपूर सब्जी विक्रेताओं को स्थाई दुकान देने के लिए और लालपूर चौक पर लोगों को जाम से मुक्ति के लिए निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने पहल की है। इन दोनों समस्याओं के समाधान के लिए विजयवर्गीय ने आज रांची नगर निगम की टीम के साथ डिस्टीलरी स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल के बगल की सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। कहा कि इस दिशा में कुछ निर्माण बाकी है। इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा। कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है, जिसे पूरा करना है। बताया कि सब्जी विक्रेताओं को यहां स्थाई दुकान मिल जाने से  लालपुर सब्जी बाजार व्यवस्थित होगा और इससे आम लोगों को ट्रैफिक जाम से रोज-रोज होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि संजीव विजयवर्गीय के उपमहापौर के कार्यकाल में ही तत्कालीन नगर आयुक्त की पहल से लालपुर चौक के सब्जी विक्रेताओं के स्थाई दुकाना और शेड देने की योजना बनी थी।

इसलिए रुक गया निर्माण 

इस बाबत निगम के इंजीनियर की टीम भी कई बार बिरसा समाधि स्थल के पास की सरकारी जमीन का निरीक्षण और सर्वे कर चुकी है। इतना ही नहीं योजना का प्राकल्लन भी तैयार कर लिया गया था। दुकान और शेड निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन दुर्भाग्य से इसी समय नगर निगम की गर्वनिंग बॉडी भंग हो गयी। और लालपुर सब्जी मंडी का निर्माण रोक देना पड़ा। विजयवर्गीय ने कहा कि अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करने का वे अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालपूर सब्जी मंडी को बसाने के लिए आसपास एकमात्र जगह यही है। यहां सब्जी मंडी को बसाने से लालपूर और कोकर वासियों को सड़क जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर विजयवर्गीय के साथ अमित कुमार, प्रशासक नगर निगम और कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर प्रशासक सहित नगर निगम की टीम भी मौजूद थी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N