logo

सड़क पर गिरे दो हजार के गुलाबी नोटों के बंडल को देख नहीं डोला ट्रैफिक कर्मी का ईमान

TWEENTY_THOUSEND.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अगर आज के दौरे में किसी को रास्ते में पड़ा पैसा मिल जाए तो वह उसे झट से लपक लेगा। लेकिन, रांची के पुलिसवाले का ईमान कायम था। बीते 23 मई को हरमू रोड स्थित शनि मंदिर के पास ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात मकबूल अली को सड़क पर 20 हजार रूपए मिले। जिसके बाद मकबूल अली ने ईमानदारी की मिसाल पेश किया। उन पैसों को देख कर मकबूल का ईमान थोड़ा भी नहीं डगमगाया। मकबूल ने इसकी जानकारी ट्रैफिक बूथ पर मौजूद ट्रैफिक इंचार्ज को दी। उन्होंने कहा हमने आसपास यह पता करना चाहा की पैसे किसके गिरे हैं। लेकिन, पैसे को लेने के लिए कोई दावेदार नहीं पहुंचा। जिसके बाद नीयमनुसार उन्होंने पैसों को CCR (क्राइम कंट्रोल रूम) के हवाले करने पहुंचा। किसी कारणवश CCR ने पैसों को किशोरगंज क्षेत्र के लोकल थाना सुखदेव नगर थाना में जमा कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने 27 मई को सुखदेव नगर थाना में 20 हजार रुपये ले जा कर जमा कर दिए। वहीं, सुखदेव नगर थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने कहा ये पैसे जिनके भी हों वह थाना पहुंच कर ठोस सबूत के साथ पैसे ले जा सकते हैं।

क्या कहा मकबूल अली ने

द फॉलोअप से बातचीत करते हुए मकबूल अली ने बताया की उन्हें 23 मई को किशोरगंज चौक के आसपास 20 हजार रुपये सड़क पर पड़ा मिला था। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने सीनियर को दी। उन्होंने यह भी बताया की वहां आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन, पैसों का असल दावेदार उन्हें नहीं मिला। पैसे मिलने के चार दिनों बाद जमा करने की वजह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची दौरा बताया। कहा राष्ट्रपति के दौरे के दौरान उन्हें बिलकुल समय नहीं मिल पाया। वहीं, राष्ट्रपति के वापस दिल्ली लौटने के बाद वह पैसे सुखदेव नगर थाना में जमा कर दिया। मकबूल ने बताया की इंसानियत अब भी जिंदा है। मकबूल के अनुसार वह सड़क पर चल रहे वाहन चालकों से कभी गैरकानूनी तरीके से पैसे नहीं लिए। उनसे कभी बदसलूकी नहीं किया। मकबूल अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz