logo

पानी के तेज बहाव में बहने लगीं स्कूल से लौटती दो छात्राएं, सीआरपीएफ ने इस तरह बचाई दोनों की जान 

GRD.jpeg

गिरिडीह 
गिरिडीह के पीरटांड में आज उस समय अफरा-तफऱी का माहौल हो गया, जब विद्यालय की दो छात्राएं पानी के तेज बहाव में बहने लगीं। काफी मशक्कत के बाद उनकी जान बचायी जा सकी। मिली खबर के मुताबिक मधुबन-पांडेयडीह सड़क के किनारे सितानाला में दो छात्राएं पैर फिसलने से गिर गयीं। दोनों सितानाला के तेज बहाव में बहने लगीं। लगातार बारिश के कारण नाला में काफी पानी है। छात्राओं के नाला में गिरने की खबर तेजी से आसपास फैलने लगी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ को इसकी सूचना दी गयी। सीआरपीएफ की टीम समय रहते मौके पर पहुंचने में कामयाब रही।

बांस और रस्सी का लिया गया सहारा 

सीआरपीएफ जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को किसी तरह बाहर निकाला। बचाव के लिए किसी और तरह का डिवाइस नहीं मिलने के काऱण बांस और रस्सी के सहारे  छात्राओं को बाहर निकाला गया।  हालांकि कई लोग ये बोलते सुने गये इस आफत की घड़ी में स्थानीय पुलिस महकमा उदासीन बना रहा। बहरहाल दोनों छात्राओं का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। दोनों की जान खतरे से बाहर बतायी जाती है। दोनों छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं, जब ये हादसा हुआ। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N